भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगाः विष्णुदेव साय

परपोड़ी/साजा, 2 अप्रैल (हि.स.)। हमारी सरकार ने मात्र 3 महीने में मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया। गारंटी में जो बचे हुए, जैसे 500 रुपये में गैस सिलेंडर, भूमिहीन मजदूरों को सालाना दस हजार रुपये देने के वादे को भी लोकसभा चुनाव के बाद सांय-सांय पूरा करेंगे। इसलिए लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जिताएं। मंगलवार को बेमेतरा के परपोड़ी, साजा में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ये बात कही।

साय ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप सभी ने भारी मतों से विजय बघेल को जीत दिलाई थी। इस बार जीत का अंतर दुगुना होना चाहिए, आप सभी से यह मांग करने आया हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी ने विधानसभा चुनाव में ईश्वर साहू को जिताया, जिसके लिए भी आप सभी का आभार।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है, सोने की चिड़िया बनाना है। इसके लिए हमें तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा। इसके लिए प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें जिताकर मोदी जी को देना होगा, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूं।

साय ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला, शराब, रेत, जमीन सबमें भ्रष्टाचार किया। दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर महादेव सट्टा एप को निरन्तर चलाने के लिए 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगा।उन पर एफआईआर हुआ. कांग्रेस की सरकार ने 18 लाख गरीबों के आवास का पैसा खा दिया।गरीबों का मकान अधूरा का अधूरा रह गया। किश्त रुकने से 5 साल तक उनका मकान नहीं बन पाया लेकिन हमने सरकार में आते ही वादे के अनुरूप 18 लाख पीएम आवास के लिए राशि जारी कर दी है। उन्होंने जनता से महतारी वंदन योजना की अगली किश्त 3 अप्रैल को जारी करने की बड़ी बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात

   

सम्बंधित खबर