भोपाल: सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर डीसीएम ने किया इटारसी स्टेशन का निरीक्षण

भोपाल, 2 अप्रैल (हि.स.)। पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से बचाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे द्वारा मंगलवार को इटारसी स्टेशन की कैटरिंग स्टालों का निरीक्षण किया गया

डीसीएम के निरीक्षण के दौरान तीन स्टालों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पाया गया जिसे जब्त कर नष्ट कराने के लिए भेजा गया। उक्त सभी 3 स्टालों पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए कुल 2000 रूपये का अर्थदंड भी वसूल किया गया। साथ ही केटरिंग लाइसेंसियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण कार्यवाही में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सुदर्शन चौधरी, स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान, मंडल वाणिज्य निरीक्षक विनोद वर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक एच.एन. मेहरा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर