ग्वालियरः खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लिप्त दो जेसीबी व चार वाहन जब्त

ग्वालियर, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में गुरुवार को ग्राम सोंसा के समीप खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दो जेसीबी मशीन व दो मिनी पिकअप वाहन सहित चार वाहन जब्त किए हैं। जब्त किए गए वाहनों को उटीला थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने खनिज विभाग सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन पर कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस काम में जरा भी ढिलाई न हो और छापामार कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए। जिला खनिज अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सौंसा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से ईंट भट्टों के लिये मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। गुरुवार को यहां छापामार कार्रवाई कर अवैध उत्खनन में लिप्त मशीनें व वाहन जब्त किए गए हैं। बताया गया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर