सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया महर्षि कश्यप एवं निषादराज गुह्य की जयंती

प्रयागराज, 05 अप्रैल (हि.स.)। जार्ज टाउन स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महर्षि कश्यप एवं निषादराज गुह्य की जयंती धूमधाम से मनाई।

इस अवसर पर दोनों महा पुरुषों के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करने के उपरांत उनके पदचिन्हों पर चलने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, विधायक संदीप पटेल, वरिष्ठ नेता महेन्द्र निषाद आदि वक्ताओं ने कहा कि दोनों महा पुरुषों से जीवन के संघर्षों और मानवीय मूल्यों को बचाये रखने की प्रेरणा मिलती है। जो आज की पीढ़ी के लिए वरदान है।

इस दौरान मंजू यादव, दूधनाथ पटेल, शांति प्रकाश पटेल, रविन्द्र यादव, डॉ. राजेश यादव, दान बहादुर मधुर, आशुतोष तिवारी, सुधीर निषाद, गीता पासी, सचिन यादव, संदीप बिन्द, जयशंकर भारतीय, संदीप यादव, नवीन यादव, कुलदीप यादव, विक्रम यादव, नाटे चौधरी, केके यादव, जगदीश यादव, राकेश सिंह, शंकर लाल, संदीप कटका आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

   

सम्बंधित खबर