रतलाम: बीना स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रतलाम, 5 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर वॉशेबल एप्रन एवं अन्य निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरस्त ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार 14,21,28 अप्रैल एवं 5 ,12 मई को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया मक्सी-गुना-ग्वालियर चलेगी । 11,18,25 अप्रैल एवं 2 व 5 मई को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी चलेगी। 12,19,26 अप्रैल एवं 3,10 मई को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया मक्सी-बीना-ग्वालियर चलेगी। 14,21,28 अप्रैल तथा 5 एवं 12 मई को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी चलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से या एनटीईएस पर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा

   

सम्बंधित खबर