महिला कॉलेज में स्नातक के नामांकन में अवैध वसूली को लेकर छात्राओं का हंगामा

अररिया फोटो:महिला कॉलेज की छात्राएं

अररिया 06 अप्रैल(हि.स.)।फारबिसगंज के जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय के स्नातक पार्ट वन में नामांकन के दौरान अवैध रूप से अधिक पैसे लिए जाने के विरोध में शनिवार को छात्राओं ने हंगामा मचाया और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

महाविद्यालय की छात्रा स्वाती कुमारी,पूजा कुमारी,निशा कुमारी,सा खातून आदि ने बताया कि नामांकन के नाम पर साढ़े तीन सौ रूपये की वसूली की जा रही है।जबकि फॉर्म की कीमत दो सौ रूपये है और छात्राओं के लिए यह निःशुल्क है।बावजूद इसके नामांकन कार्य में लगे कर्मचारी चुन्नीलाल सिंह द्वारा जबरन साढ़े तीन सौ रूपये की वसूल किया जा रहा है।यह वसूली गैर वाजिब होने की बात करते हुए मामले को लेकर छात्राओं ने प्रिंसिपल से भी शिकायत किए जाने की बात कही,जिस पर प्रिंसिपल के द्वारा टालमटोल करने का आरोप लगाया।छात्राओं ने नामांकन में डेढ़ सौ रूपये अवैध लेने के पीछे कर्मचारी के द्वारा चाय पान के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया।

मामले में कॉलेज के प्राचार्य डा.रामसुंदर साह ने कहा कि छात्राओं ने अवैध वसूली की शिकायत मौखिक तौर पर कहा है,जांच किया गया तो यह गलत पाया गया।उन्होंने किसी तरह की अवैध वसूली की बात से इंकार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर