टंकण हेतु निशुल्क आवेदन

गुप्तकाशी, 25 जून (हि.स.)। सेवायोजन विभाग द्वारा जनपद के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों से टंकण व्यवसाय में निःशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2024 है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी जयकृत सिंह कंडवाल ने अवगत कराया कि सेवायोजन विभाग के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में जुलाई से दिसंबर तक अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छा़त्र-छात्राओं हेतु 6 माह का निःशुल्क टंकण व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि टंकण के अतिरिक्त इस वर्ग के छात्रों को सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर टंकण, लेखा, सचिवीय पद्धति, सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग भी प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 01 जुलाई को प्राप्त आवेदन पत्रों की काउंसलिंग के द्वारा मेरिट के आधार पर उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर-9557511448 अथवा 9997421058 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदुस्थान समाचार/ बिपिन सेमवाल/दधिबल

   

सम्बंधित खबर