उज्जैन: दूसरे की कार को अपना बताकर बेचा, 8 लाख की धोखाधड़ी

उज्जैन,06अप्रेल(हि. स.)। पीर झलार बड़नगर में रहने वाले व्यक्ति को तीन लोगों ने दूसरे व्यक्ति की कार को अपना बताकर बेच दिया और 8 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मेहरबान सिंह पिता दारासिंह 31 वर्ष निवासी पीर झलार बड़नगर ने 8 जुलाई 23 में महेश अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल निवासी गांधी नगर आगर रोड़ से 10 लाख रुपये में कार खरीदी थी, जिसके बदले में उसने 8 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान किया। 2 लाख रुपये एनओसी मिलने पर देने की बात कही थी।

17 फरवरी को उसके पास लोकेश पिता मोहनलाल जैन निवासी अलकापुरी पहुंचा और बोला कि उक्त कार मेरी है और बैंक से फायनेंस है। जब मेहरबान ने उसे महेश अग्रवाल से कार खरीदने की बात कहकर कागज दिखाये तो लोकेश ने कहा कि वह मेरी कार कैसे बेच सकता है, इसे मैं लेकर जाऊंगा। मेहरबान की शिकायत पर महाकाल पुलिस ने जांच कर महेश अग्रवाल सहित नवीन शर्मा, कम्मोबाई निवासी महाकाल क्षेत्र के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

   

सम्बंधित खबर