एनएचआरसीसीबी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

अररिया फोटो: एनएचआरसीसीबी का कार्यक्रम

अररिया, 07 अप्रैल(हि.स.)। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अररिया इकाई की ओर से रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रफुल्ल आनंद के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन स्टेट हेड शंभूनाथ झा के द्वारा किया गया।संस्था के द्वारा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को स्टेट मीडिया हेड पंकज रंजीत के द्वारा सम्मानित किया गया।

उपस्थित चिकित्सकों में डॉ सौम्या सिद्धार्थ,डॉ सागर सुमन, गगनदीप, मृणाल शेखर को सम्मानित किया गया।मौके पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला सचिव अब्दुल मन्नान, सुशांत कुमार,सीमांचल अध्यक्ष संतोष राय आदि मौजूद थे।मौके पर वक्ताओं ने स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर