प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को सशक्त, सक्षम और सामर्थ्यवान बनायाः विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 से महिलाओं को सशक्त बनाने और गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। आजादी के बाद देश में कई सरकारें आईं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को जितना मान-सम्मान मिला, उतना पहले कभी नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने ‘‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’’ के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग का कल्याण किया है। पहले महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती थीं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता था। 75 सालों में महिलाओं के इस दर्द को किसी ने नहीं समझा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना के माध्यम से हर घर में गैस पहुंचाने का काम कर धुएं से छुटकारा दिलाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को सशक्त, सक्षम और सामर्थ्यवान बनाया है।

यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को कटनी जिले के बिलहरी में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ता बैठक एवं लाभार्थी संपर्क कर आमजन को पत्रक भी बांटे। महिला सम्मेलन की खासियत यह रही कि मंच संचालन से लेकर संपूर्ण आयोजन महिलाओं के हाथों में रहा।

महिलाओं को शौचालय बनवाकर दिया सम्मान

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे महिलाओं को सशक्त, सक्षम और सामर्थ्यवान बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। देश भर में प्रधानमंत्री मोदी ने माता-बहनों को इज्जत और सम्मान देने के लिए शौचालयों का निर्माण कराया, ताकि समाज में महिलाएं सम्मान के साथ जी सके। पहले बेटियों को जन्म के बाद मार दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’’ चलाया। प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को पैदा होते ही लखपति बनाने का काम किया। वहीं, लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में सीधे 1250 रुपये पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में पैसा सीधे लाभार्थी तक नहीं पहुंचता था, बीच में दलाल खा जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कोई बिचौलिया नहीं होता।

अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना प्रधानमंत्री का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की उस भावना को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करके रहने के लिए पक्के मकान की व्यवस्था की। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के कल्याण के साथ-साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। देश की महिला शक्ति का प्रधानमंत्री मोदी पर अपार आशीर्वाद है। इस महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनें मौजूद हैं। हमारी पार्टी के बारे में भ्रामक प्रचार किया जाता है कि हम मुस्लिम विरोधी हैं, लेकिन चाहे केंद्र सरकार की योजनाएं हो या फिर राज्य सरकार की सभी वर्गों को बराबर लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रिपल तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।

कटनी में बनेगा मेडिकल कॉलेज, नहीं जाना पड़ेगा इलाज के लिए बाहर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आज किसी गरीब परिवार का सदस्य बीमार हो जाए तो उसे इलाज के लिए किसी से पैसा मांगने की जरुरत नहीं पड़ती। प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने का अधिकार दिया है। जिसका लाभ बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं। मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद खजुराहो के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक साल में कटनी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा और सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं और गरीबों का जीवन बदल दिया। हर वर्ग का उत्थान किया और दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को फिर प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाकर हमें उनके हाथों को मजबूत करना है।

कार्यकर्ता बैठक को किया संबोधित

विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना जिले के पवई विधानसभा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर हर बूथ पर 370 नए वोट प्राप्त करके प्रधानमंत्री मोदी के 400 सीटों के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। भाजपा का कार्यकर्ता कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी जाती है, उसका वह बखूबी निर्वहन करता है। यही देवदुर्लभ कार्यकर्ता पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं को बूथ पर मजबूती से काम करते हुए पार्टी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर