रायसेनः उदयपुरा विधानसभा के मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

रायसेन, 7 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु संसदीय क्षेत्र 17-होशंगाबाद में शामिल रायसेन जिले की विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा के लिए मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की उपस्थिति में रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 140-उदयपुरा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ प्रीतम बी. यशवंत वर्चुअली शामिल हुए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर पर रेण्डमाइजेशन की यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

संसदीय क्षेत्र 17-होशंगाबाद में शामिल उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए कुल 308 मतदान केन्द्रों के लिए आयोग के निर्देशानुसार रेण्डम प्रक्रिया से 10 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 339 मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। उदयपुरा विधानसभा हेतु बनाए गए 308 मतदान केन्द्रों में से 10 महिला मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर महिला कर्मचारी ही मतदान सम्पन्न कराएंगी। इसी प्रकार 120 मिक्स्ड बूथ बनाए गए हैं, इन केन्द्रों पर मतदान दल में दो पुरूष और दो महिला कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी।

आयोग के निर्देशानुसार 308 मतदान केन्द्रों के लिए रेण्डम प्रक्रिया से रिजर्व सहित कुल 339 मतदान दल बनाए गए हैं। मतदान दलों के रेण्डमाइजेशन के उपरांत माइक्रो आब्जर्वर की रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्वेता पवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह, उदयपुरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष मुदग्ल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपेन्द्र कटियार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर