एडीजी और आयुक्त ने निभाई ऐतिहासिक नौचंदी मेले के उद्घाटन की परंपरा

नौचंदी मेले का रविवार को उदघाटन किया गयानौचंदी मेले का रविवार को उदघाटन किया गयानौचंदी मेले का रविवार को उदघाटन किया गया

मेरठ, 07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले के उद्घाटन की परंपरा निभाई गई। एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकान्त ठाकुर व आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. द्वारा रिबन काटकर व कबूतर उड़ाकर प्रांतीयकृत नौचंदी मेले का उद्घाटन किया गया।

होली के बाद पड़ने वाले पहले रविवार को नौचंदी मेले के उद्घाटन की परंपरा चली आ रही है। जबकि मेला इसके एक महीने बाद शुरू होता है। लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के बीच रविवार को एडीजी ध्रुवकान्त ठाकुर और आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने नौचंदी मेले का उद्घाटन किया। इस बार मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप गैलरी का उद्घाटन किया व हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने महात्मा गांधी व डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, सरबजीत कपूर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/राजेश

   

सम्बंधित खबर