20 वर्ष विधायक व 05 वर्ष मंत्री रहकर नहीं किया विकास, अब जनता को ठगने दिल्ली जा रहे लखमा : दीपिका शोरी

सुकमा, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सुकमा जिले में जहां सुकमा विधायक व कांग्रेस से उम्मीदवार कवासी लखमा स्वयं लगातार दौरा कर रहे हैं, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव गांव मतदाताओं के पास पहुंचकर नरेंद मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु मत अपील कर रहे हैं। दीपिका शोरी ने सोमवार को कांग्रेस के बस्तर लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि 20 वर्ष विधायक व 05 वर्ष मंत्री रहकर भी कवासी लखमा ने अपने सुकमा विधानसभा का विकास नहीं किया। वहीं रमन सरकार के कार्यों को व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों को झूठ बोलकर अपनी उपलब्धि बताते हैं और अब जनता को ठगने दिल्ली का रास्ता देख रहे हैं, लेकिन सुकमा की जनता अब उन्हें अच्छी तरह समझ गई है वह उनके झांसे में आने वाले नहीं है।

छिंदगढ़ विकासखण्ड के संवेदनशील क्षेत्र गुम्मा कोडरिपाल के ग्रामीण मतदाताओं के पास जोन प्रभारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका शोरी मण्डल अध्यक्ष छिंदगढ़ अमर पोयाम से साथ पहुंची व वहां के मतदाताओं को विष्णु देव् सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सुकमा जिले में जिस प्रकार युवाओं ने बेरोजगारी को लेकर आंदोलन किया व विधानसभा चुनाव में लखमा का जगह-जगह बहिष्कार हुआ इससे उन्हें अपनी वास्तविक हकीकत समझ जाना चाहिए सुकमा का युवा जाग चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर