परिवहन विभाग ने किया 1381 वाहनों का अधिग्रहण

हल्द्वानी, 08 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव के संचालन के लिए परिवहन विभाग ने नैनीताल जिले में 1381 वाहनों का अधिग्रहण किया है। अब इन्हें जीपीएस सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इससे वाहनों के हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए हल्द्वानी में निर्वाचन कार्यालय में केंद्र बनाया गया है।

विभाग ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस लगाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। निर्वाचन विभाग की एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम ) और एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा दिए गए हैं।

106 सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों में से 60 में और 49 जोनल मजिस्ट्रेट में से 15 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की कार्रवाई पूरी हो गई है। अब पोलिंग पार्टी और मतदान स्थल तक ईवीएम मशीन ले जाने वाले वाहनों में भी जीपीएस लगाना शुरू कर दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि वाहनों में जीपीएस पहली बार लगाए जा रहे हैं। जीपीएस से लैस कुछ वाहनों को रिजर्व में रखा जा रहा है। किसी के खराब होने पर इन्हें तत्काल मौके पर भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर