गेहूं के अवैध संचरण पर होगी कार्रवाई, 150 क्विंटल पकड़ा

मीरजापुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। अहरौरा मंडी सचिव सुधाकर, खाद्य विपणन निरीक्षक चुनार रविशंकर सिंह और रोहित सिंह ने सोमवार को बरईपुर से 150 क्विंटल गेहूं पकड़ा। मद्धोपुर निवासी व्यापारी सुरेश रामनगर के एक फ्लोर मिल के लिए गेहूं लेकर जा रहा था।

पकड़े गए गेहूं पर शमन शुल्क वसूलने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान संबंधित किसान ने मौके पर पहुंच गया और बताया कि गेहूं उसका है। किसान ने गेहूं को चुनार के क्रय केंद्र पर बेंच दिया।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि गेहूं का अवैध संचरण करने वालों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति किसान से गेहूं खरीद करके बाजार में न बेचे अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पांच अप्रैल को विपणन निरीक्षक चुनार रविशंकर सिंह और मंडी इंस्पेक्टर अहरौरा सूरज ने 90 क्विंटल गेहूं पकड़ा था। मड़िहान का व्यापारी अशोक अग्रहरि अवैध रूप से 90 क्विंटल गेहूं रामनगर ले जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर