यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल

यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशलयात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशलयात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशलयात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल

मुरादाबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु दो ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संख्या 04707/04708 बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 047 07 बीकानेर से 14 और 21 अप्रैल रविवार को चलेगी व ट्रेन संख्या 04708 दरभंगा से 15 और 22 अप्रैल सोमवार को चलेगी। दोनों ट्रेनें दो-दो फेरे लगाएगी। इन ट्रेनों में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 12 स्लीपर कोच, 2 सामान्य कोच, 2 एसएलआर कोच सहित कुल 22-22 कोच होंगे।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04707 बीकानेर से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर, लोहारू, रेवाड़ी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघली, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, जोगियारा होते हुए अगले दिन रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 04708 दरभंगा से रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और वापिसी में भी इन्हीं सब स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर