स्कूल में नाबालिग छात्रों से निर्माण कार्य कराए जाने वाले प्रकरण का सीडब्लूसी ने लिया संज्ञान

बस्ती, 09 अप्रैल (हि.स.)। समाचार माध्यमों में प्रसारित नाबालिग छात्रों के द्वारा बिद्यालय निर्माण कार्य में सहयोग कराए जाने के प्रकरण को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने स्वतः संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है। सी डब्लू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने कहा है कि छात्रों के मौलिक अधिकार के साथ ही बाल अधिकार का भी उल्लघंन है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।

गौर तलब है कि समाचार माध्यमों पर एक विडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें नाबालिग छात्र पढ़ाई के बजाय काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो परशुरामपुर विकास खंड के रामपुर न्याय पंचायत के दुफेड़ी का बताया जा रहा है, मंगल वार को मामले की जानकारी होने पर न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डा संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी ने संबेदन शिलता तथा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर 16 अप्रैल तक आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

कहा है कि यह प्रकरण बच्चों के शिक्षा के अधिकार के साथ ही बाल अधिनियम 2015 का भी उल्लघंन है, तथा बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के भी संज्ञान में है। मामले में लापरवाही बरतने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर