पूर्व तृणमूल पार्षद का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक से बरामद

बालुरघाट (दक्षिण दिनाजपुर), 09 अप्रैल (हि.स.)। 24 घंटे से लापता पूर्व तृणमूल पार्षद देबजीत रंजन रुद्र का क्षत-विक्षत शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। घटना मालदा जिला अंतर्गत गाजोल सैयदुर माठपाड़ा इलाके की है। वह बालुरघाट शहर के वार्ड नंबर 24 अंतर्गत खादिमपुर के पूर्व तृणमूल पार्षद थे। पूर्व पार्षद का शव तीन टुकड़ों में बंटा मिला। उनकी मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है।

परिजनों के मुताबिक, देबजीत रंजन रुद्र रोजाना की तरह सोमवार को भी प्रातःभ्रमण के लिए निकले थे लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर उनके परिवार ने खोजबीन शुरू की। नहीं मिलने पर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि वह 2013 से 2018 तक पार्षद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर