भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू ने झाड़ग्राम में किया चुनाव प्रचार

माकपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई परिवार

झाड़ग्राम, 09 अप्रैल (हि.स.)। झाड़ग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू ने मंगलवार को झारग्राम में विकास के वादे के साथ जनता के बीच जाकर प्रचार किया।

मिली जानकारी के अनुसार झाड़ग्राम शहर के वार्ड नंबर-4 अंतर्गत जामदा इलाके में एक चाय पे चर्चा कार्यक्रम में भाजपा उम्मीदवार एवं पेशे से चिकित्सक प्रणत टुडू ने वहां लोगों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने गोपीबल्लबपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वोट के लिए प्रचार किया।

इस बीच प्रणत टुडू के प्रचार अभियान के बीच झाड़ग्राम ब्लॉक के चुबका इलाके में मंगलवार को 20 परिवार माकपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। झाड़ग्राम जिला भाजपा अध्यक्ष तूफान महतो और प्रणत टुडू ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा।

इस मौके पर माकपा से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि माकपा पर संकट मंडरा रहा है, इसलिए हमने केंद्र सरकार के विकास में शामिल होने के लिए माकपा छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर