पिता की मौत पर धार्मिक कार्यक्रमों को निभाने के साथ जेल में ही रहेंगे विधायक अब्बास अंसारी

गाजीपुर, 10 अप्रैल (हि. स.) । मऊ सदर विधानसभा से विधायक अब्बास अंसारी अपने पिता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के मौत के बाद धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा होकर बुधवार की सुबह जिला जेल गाजीपुर पहुंचे। जहां से वह आज शाम होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने अपने पैतृक गांव यूसुफपुर मोहम्मदाबाद पहुंचेंगे।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अब्बास अंसारी गाजीपुर जेल पहुंचे। बुधवार को दुआख्वानी के बाद शाम को मगरिब के नमाज के बाद कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए उन्हें इजाजत मिली है। अब्बास को उन्हें उनके पिता मुख्तार अंसारी के निधन के बाद धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिली है, जो पुलिस कस्टडी में रहकर ही करने होंगे। सुप्रीम कोर्ट के सभी निर्देशों का पालन कराया जाएगा। अगले दोनोंं दिन वह गाजीपुर जिला जेल में ही रहेंगे। इस दौरान घर पर यदि अन्य कोई धार्मिक कार्यक्रम होंगे तो जिला प्रशासन की अनुमति से पुलिस अभिरक्षा में उन्हें शामिल कराया जा सकता है। कानूनी निर्देशों का पालन करते हुए अब्बास अपने परिजन, रिश्तेदार व सदस्यों से मुलाकात कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर