ग्वालियर: तीन दिन छाए रहेंगे बादल, आंधी-बारिश की संभावना

ग्वालियर, 10 अप्रैल (हि.स.)। पिछले दो दिन से छाए बादलों ने बढ़ते तापमान पर अंकुश लगा दिया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन और बादल छाए रहेंगे। इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।

स्थानीय मौसम विज्ञानी हुकुम सिंह ने बताया कि बुधवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में पहुंच चुका है जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान में मौजूद है जो 13 अपै्रल को हिमालय में पहुंचेगा। इसके अलावा देश में अलग-अलग हिस्सों में अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से हवाओं के साथ नमी आ रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव नजर आ रहा है। यहां बीते मंगलवार से बादल छाए हुए हैं। अंचल में 13 अपै्रल तक इसी प्रकार बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान अंचल में कहीं आंधी के साथ तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है जबकि न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 49 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 07 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 29 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 05 प्रतिशत अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

   

सम्बंधित खबर