4 मजदूर की मौत के मामले में कंपनी मालिक व सुपरवाइजर पर एफआईआर दर्ज

मुंबई,10 अप्रैल (हि.स.)। विरार के एक निजी सीवेज प्लांट में मंगलवार को सफाई करने उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत के मामले में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन ने कंपनी मालिक व सुपरवाइजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट गई है। ज्ञात हो कि, ग्लोबल सिटी,विरार पश्चिम में एक सीवेज प्लांट है।मंगलवार को परियोजना के टैंकों की सफाई के लिए चार मजदूर उतरे थे। ये टैंक 25 से 30 फीट गहरे थे,लेकिन तभी दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई।दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों के नाम शुभम पारकर (28), अमोल घाटाल (27), निखिल घाटाल (24) व सागर तेंडुलकर (29) थे। हालांकि,चारों मजदूरों के शव को विविसीएमसी फायर के कर्मचारियों ने बरामद कर लिए थे। उपरोक्त घटना को लेकर शिकायत में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में कहा गया है कि, पॉलीकॉन एनवायरो इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रदूषण नियंत्रण परियोजना कपानी सीवरेज सेंटर 2, ग्लोबल सिटी,विरार पश्चिम में उपरोक्त मजदूर काम कर रहे थे,आरोपी पॉलीकॉन एनवायरो इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक व महादेव तुकाराम कुपटे जिनकी उम्र 62 साल है,निवासी-विरार पश्चिम के सुपरवाइजर ने यह जानते हुए भी कि रीसायकल टैंक में गैस के कारण यह खतरा हो सकता है, कोई सावधानी बरते बिना लापरवाही बरती। चोक-अप को हटाने के लिए मजदूरों को रीसायकल टैंक में उतारते समय किसी भी सुरक्षा उपकरण और ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति प्रदान करने में विफलता रहे। अर्नाला सागरी पुलिस ने शिकयत व बयान के आधार पर उपरोक्त कंपनी के मालिक व सुपरवाइजर महादेव तुकाराम कुपटे के ऊपर धारा 304,34 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट गई है। वही इस बाबत पूछे जाने पर सीनियर पीआई विजय पाटील ने बताया कि,महादेव (सुपरवाइजर) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट ने दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर