स्नातक मतदाता पंजीकरण 31मई तक,26 जून को होगा मतदान

मुंबई, 27 मई ( हि स) । भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना दिनांक 24 मई 2024 के अनुसार, महाराष्ट्र विधान परिषद के मुंबई स्नातक, कोंकण डिवीजन स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे निर्दिष्ट स्थानों पर उपायुक्त (एस.पी.) कोंकण डिवीजन और सह चुनाव निर्णय अधिकारी अमोल यादव ने दी।विदित है कि इसके पूर्व स्नातक मतदाता शिक्षक चुनाव की तिथि 10जून 2024को रखी गई थी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान हेतु पंजीयन नामांकन पत्र शुक्रवार 31 मई 2024 को स्वीकार किये जायेंगे। जबकि निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 7 जून 2024 होगी। मतदान बुधवार 26 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा।

उपायुक्त (एस.पी.) कोंकण डिवीजन औरसहायक निर्वाचन अधिकारी अमोल यादव ने आज बताया कि महाराष्ट्र विधान परिषद मुंबई स्नातक, कोंकण प्रभाग स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव कार्यक्रम अनुसार आदर्श आचार संहिता 24 मई 2024 से लागू हो गई है ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कोंकण डिवीजन ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए संबंधित मतदाता सूची में नाम दर्ज करना होगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन वेबसाइट पर 28 मई, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र

   

सम्बंधित खबर