स्वास्थ्य शिविर में 50 लोगों की गई नि:शुल्क जांच

हरिद्वार, 11 अप्रैल (हि.स.)। स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट अवधूत मंडल हरिद्वार और स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में गांव कुतुबपुर में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 से अधिक ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच और नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

गुरुवार को शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पूनम पांडे ने भारत माता और भगवान राम के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। मिशन जनपद के गांवों में इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है, जिसमें ग्रामीणों को सभी दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। गंभीर समस्या होने पर उनका चिकित्सालय में इलाज कराया जाता है।

इस मौके पर समन्वयक संगम सैनी, गणपत सिंह, आलोक कुमार, तनु चौधरी, रितेश कुमार, प्रवीण सैनी, डाॅ. बाबूराम सैनी, राजवीर सैनी आदि ने सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/सुनील

   

सम्बंधित खबर