सीमा पार से नशा तस्करी की नापाक साजिश नाकाम

10 किलो हेरोइन बरामद
सीमा पार से नशा तस्करी की नापाक साजिश नाकाम
तीन तस्कर हिरासत में लिए गए
जम्मू
सीमा पार से जम्मू संभाग के जिला राजोरी के नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर नशा तस्करी को नाकाम करते हुए तस्करी में शामिल तीन युवकों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना एलओसी पर मकड़ी गांव की है। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है। नौशेरा का मकड़ी गांव एलओसी पर है। बताते हैं कि सीमा पार से लगातार संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने एक निगरानी टीम बना रखी है जो एलओसी पर लगातार नजर रख रही है। टीम के कुछ सदस्यों ने देखा कि गांव के तीन लोग एलओसी की ओर जा रहे हैं। इस पर टीम के सदस्यों ने कड़ी निगरानी रखी। पाया कि नियंत्रण रेखा की ओर गए तीन लोगों ने बुधवार की शाम सात बजे गांव में दाखिल हुए। उनके पास एक बैग भी था। इस पर टीम के सदस्यों ने अन्य लोगों की मदद से तीनों को घेर लिया। उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो बैग में भारी मात्रा में हेरोइन जैसा सफेद पाउडर बरामद किया गया। इस पर लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी। सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने बैग से बरामद पाउडर का वजन किया तो वह 10 किलो निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और सेना ने तीनों को हिरासत में ले लिया। साथ ही बरामद पाउडर अपने साथ ले गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ी मकड़ी की विशेष टीम ने जिन तीन लोगों को पकडक़र पुलिस और सेना के हवाले कियाए उनमें से एक व्यक्ति की गतिविधियों पर पहले से ही पुलिस को संदेह था। पुलिस पिछले कुछ समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। पुलिस को शक था कि वह नियंत्रण रेखा के उस पार से नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल है। लेकिन उसे रंगे हाथ पकडऩे में सफलता नहीं मिल पा रही थी।

   

सम्बंधित खबर