जनसेवा में जीवन का कण-कण समर्पित- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर, 3 जून (हि.स.)। केबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को मेन दो सौ फीट चौराहा अजमेर रोड झोटवाड़ा में जनता के साथ गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रीन शेड की व्यवस्था की। साथ ही नि:शुल्क शीतल पेयजल सेवा की।

कर्नल राज्यवर्धन ने जनता के साथ मिलकर साफ-सफाई की और कहा कि हम सब मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ व स्वर्णिम विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं। कर्नल राज्यवर्धन ने सभी से स्वच्छ झोटवाड़ा के संकल्प को सिद्ध करने में सहयोग करने का विनम्र निवेदन किया। कर्नल राज्यवर्धन ने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से निरंतर जनसेवा में उनके जीवन का कण-कण समर्पित है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर