एमएलटी कॉलेज बीसीए विभाग को एआईसीटीई से मिली मान्यता

सहरसा-एमएलटी कॉलेज

सहरसा,11 अप्रैल (हि.स.)।एम एल टी कॉलेज में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से अनुमति प्राप्त बीसीए पाठ्यक्रम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति प्रमाण पत्र मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने कहा कंप्यूटर शिक्षा के रोजगारोन्मुख होने के कारण कोशी जैसे पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह एक वरदान है।

उन्होंने बताया कि बीसीए प्रयोगशाला को आधुनिक उपकरण और उपस्करों से सुसज्जित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद एमसीए पाठ्यक्रम की भी मान्यता ए आई सी टी ई से मिलने की संभावना है। ज्ञात हो कि बी एन मंडल विश्वविधालय द्वारा भौतिक निरीक्षण के उपरांत एमसीए पाठ्यक्रम के आवेदन की अनुमति दी जा चुकी है।

समन्वयक डॉ संजीव कुमार झा ने बताया कि एमएलटी कॉलेज बीसीए के कई पूर्ववर्ती छात्र कनाडा, अमेरिका जैसे देश की कंपनी में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। पूर्ववर्ती छात्र के सहयोग से निकट भविष्य में कैंपस प्लेसमेंट करने की योजना है। एआईसीटीई से मान्यता मिलने पर पूर्व समन्वयक डॉ अजय कुमार दास, बर्सर डॉ अजय कुमार सिंह, आदेश चौहान, आशीष कुमार, सहायक संजीव कुमार झा, पप्पू कुमार सहित सभी छात्र छात्राओं ने भी खुशी जाहिर की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर