माहेश्वरी समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया गणगौर पर्व

धमतरी, 11 अप्रैल (हि. स.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी महिला मंडल धमतरी द्वारा 11 अप्रैल को गणगौर पर्व हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गणगौर की गोठ (माधुरी- प्रसादी) एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित गणगौर पर्व पर आज प्रातः 10 बजे पूजा अर्चना अग्रसेन भवन में शुरु हुई। इसके बाद दोपहर 12 बजे से गणगौर का गोठ कार्यक्रम हुआ। आज गणगौर पूजा में जया बाहेती, रेणु भूतड़ा, तारा झंवर, श्वेता, मोहनी माहेश्वरी, प्रिंयका माहेश्वरी, सिमरन माहेश्वरी, कविता राठी, श्वेता राठी, रश्मि राठी, उमा तपाडिय़ा, बीणा माहेश्वरी, मंजू राठी, अदिति राठी सहित अन्य महिलाएं शामिल थी।

वहीं समाज के वरिष्ठ माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र माहेश्वरी, सचिव गोविंद गांधी राधा किशन सत्यानारायण राठी, राधेश्याम राठी, राजु लड्डा, विजय भूतड़ा, हरिश चाडंक, दीपक लाखोटिया, दिनेश राठी, रामचंद राठी, सोहन राठी, मनोज राठी, रोशन राठी, उदित माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन गणगौर पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने जुटे रहे। बता दे कि संध्या शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो आमातालाब में विसर्जित होगी। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा प्रसादी उपरांत निःशुल्क हाऊजी गेम एवं अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक चौक में अशोक भट्टर के निवास स्थान में शोभायात्रा के समय ठंडाई पेय का आयोजन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोशन

   

सम्बंधित खबर