युवा कांग्रेस ने राई गांव में चलाया चुनाव प्रचार अभियान

खूंटी, 11 अप्रैल (हि.स.)। युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरूण संगा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने और कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। डोर टू डोर यूथ कांग्रेस न्याय गारंटी प्रोग्राम के तहत राई ग्राम में घर-घर जाकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

मौके में अरूण संगा ने कहां कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट देकर प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को भारी मतों से विजयी बनाना है, ताकि केंद्र सरकार को हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासी हित में काम करती है और सभी धर्म के प्रति समान नजरिया रखती है। युवा कांग्रेस की टीम हमेशा कांग्रेस की और राहुल गांधी की के नेतृत्व पर चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

   

सम्बंधित खबर