स्वीप टीम ने मतदान के लिए किया जागरूक

जोधपुर, 11 अप्रेल (हि.स.)। स्वीप टीम द्वारा ईदुल फितर की नमाज के दौरान ईदगाह के मुख्य द्वार पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वीप प्रभारी पेमाराम पूनिया, सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित व ईदगाह क्षेत्र के स्थानीय बीएलओ शौकत अली लोहिया के सहयोग से स्वीप टीम द्वारा ईदुल फितर को जोधपुर व आसपास से क्षेत्रों से आने वाले मतदाताओं को स्वीप की व्यापक गतिविधियों के अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। स्वीप कार्यक्रम के दौरान शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तैयब अंसारी, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष सहित जनप्रतिनिधियों व लोकसभा प्रत्याषियों द्वारा भी आमजन को अपने मताधिकार का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की गई। बीएलओ मनीषा वरयानी, मोहनराम विश्नोई, रमेश सोलंकी, जुगल किशोर राठौड़, बगदु खान, महेन्द्र चौधरी, राजेश गोदारा, महेन्द्र, अनुपाल सिंह की भागीदारी में मतदाताओं को छब्बीस अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन, केवाइसी, सी-विजिल व सक्षम एप के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अवगत करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर