डोंबिवली में स्कूली छात्रों को नशीले पदार्थ बेचने वाली महिला गिरफ्तार

मुंबई, 12 अप्रैल (हि.स.)। डोंबिवली में स्कूली बच्चों को नशीला पदार्थ बेचने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के पास से 6 लाख रुपये नकद और 104 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त की है।

पुलिस के अनुसार डोंबिवली में स्कूलों के पास ड्रग्स बेचने की गोपनीय जानकारी पुलिस को मिली थी। इस जानकारी के बाद तिलक नगर पुलिस स्टेशन ने एक अलग टीम का गठन किया। यह टीम स्कूलों की छत से निगरानी कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने सलमा नूर मोहम्मद शेख (65 साल) को गिरफ्तार किया है ।

डोंबिवली के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुराडे ने बताया कि आरोपित महिला को ड्रग्स बेचने के आरोप में उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके घर से 6 लाख रुपये नकद और 104 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त किया गया है। कुराडे ने बताया कि इस महिला को 2015 में भी ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद भी इस महिला ने फिर से ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर