ठाणे जिले में केमिकल कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, एक मजूदर की मौत

मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। ठाणे जिले के बदलापुर एमआईडी इलाके में स्थित वीके केमिकल कंपनी में गुरुवार को सुबह अचानक विस्फोट के बाद लगी आग में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।

ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन दलवी ने बताया कि बदलापुर एमआईडीसी में स्थित वीके केमिकल कंपनी में आज पांच मजदूर काम कर रहे थे। आज सुबह पांच बजे के बीच कंपनी के बाहर खड़े दो टैम्पो में अचानक आग लग गई। यही आग कंपनी तक पहुंची और तकरीबन पांच धमाके हुए और आग ने पूरे कंपनी को घेर लिया। इसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर चार मजदूरों को बाहर निकाला और इन चारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और इस समय कूलिंग का काम जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर