गुरुकुल के 29 छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार

हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया कि कई बड़ी कम्पनियों ने कैम्पस ड्राइव कर समविश्वविद्यालय के 29 छात्रों को चयनित किया है।

भारद्वाज ने बताया कि पैनासोनिक लाईफ सोल्यूशन्स इंडिया (हरिद्वार) कम्पनी से एचआर अधिकारी नीरजा शर्मा एवं उनकी टीम ने बीटेक से 04 छात्र चन्दन कुमार, शिवम कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी एवं शगुन कुमार को, क्यूएच टैलब्रोस लिमिटेड (पूणे) कम्पनी ने बीटेक से 05 छात्र सूरज मालियान, हर्षित कुमार, अनूप कुमार पाण्डे, साहिल चक्रवर्ती एवं शुभम पिलवाल तथा विपरो इन्टरप्राइसेस (हरिद्वार) कम्पनी से एचआर अधिकारी अरविन्द चौहान एवं उनकी टीम ने बीटेक से 04 छात्र अनादी मार्तण्ड, विकास पाल, चन्दन कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी को चयनित किया है।

भारद्वाज ने बताया कि किडशेपर्स (रूड़की) कम्पनी से एचआर अधिकारी साहिल एवं उनकी टीम ने बीपीएड से 02 छात्र प्रशान्त बेनिवाल एवं देवराज तथा विजडम ग्लोबल स्कूल (हरिद्वार) ने एमए बैच से 01 छात्रा अनवेक्षा तथा आईटीसी लिमिटेड (हरिद्वार) कम्पनी से एचआर अधिकारी श्रुति एवं उनकी टीम ने बीटेक से 01 छात्र हर्ष वर्मा तथा अरुण प्लासटो मोलडर्स इंडिया (हरिद्वार) कम्पनी ने एमबीए से 01 छात्र योगेश यादव तथा इंडियन हर्ब्स स्पेसिलाईजेशन (सहारनपुर) कम्पनी ने एमएससी से 02 छात्रा तन्नु सैनी एवं दिव्या पंवार को लिया है।

उन्होंने बताया कि क्लाउडरेक ग्रुप (नोयडा) कम्पनी से एचआर अधिकारी कौशल मिश्रा एवं उनकी टीम ने बीटेक से 03 छात्र शिवम दिक्षित, सूर्यप्रकाश राय एवं चन्द्रप्रकाश राय तथा ऑटोपे पेयमेंट सोल्यूशन्स (गुड़गांव) कम्पनी के फाउंडर अनुराग वाजपेयी तथा एचआर अधिकारी शगुन मित्तल एवं उनकी टीम ने बीटेक से 05 छात्र गोविन्द कुशवाहा, हर्ष वालिया, कुशाग्र रंजन, दसारी वेंकटा आदित्य सात्विक एवं राहुल कुमार केसरी तथा एमसीए से 01 छात्र सागर हलघर को चयनित घोषित किया।

इस अवसर पर समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, डॉ. देवेन्द्र कुमार गुप्ता, इन्चार्ज सीएओसी डॉ. राजुल भारद्वाज ने चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/सत्यवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर