तेज हवा के बीच लगी भीषण आग में गाय समेत पांच घर जलकर राख

पूर्वी चंपारण,12 अप्रैल(हि.स.)। जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया गांव में गुरुवार की रात्रि लगी भयंकर आग से पांच घर जलकर राख हो गए। बताया गया तेज हवा के बीच लगी आग ने एक के बाद एक घर को अपने चपेट में ले लिया।

अगलगी की घटना में गुगली महतो, जयलाल महतो,इनरमन महतो, रामनाथ साह के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये।आग से घर में बंधी हुई एक गाय और पांच बकरिया भी पूरी तरह झुलस कर मर गए।आग लगने का कारण चुल्हे में सुगलती आग बताया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।वही सूचना पर रामगढ़वा व रक्सौल से पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी आग पर काफी प्रयास के बाद काबू पाया।

रक्सौल अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों के घर में हुए क्षति का आकलन हल्का कर्मचारी को भेजकर कराया जा रहा है। इसके बाद इनको निर्धारित सरकारी मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर