ब्रह्मपुत्र में 17 फीट की ऊंचाई पर बनाई शिव की मूर्ति

बिश्वनाथ (असम), 12 अप्रैल (हि.स.)। ब्रह्मपुत्र नद में बिश्वनाथ घाट पर एक लैंप पोस्ट, जो लगभग 200 वर्षों से जाना जाता है, को एक विशिष्ट पहचान मिली। लैंप पोस्ट आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन, कुछ साल पहले, यह लैंप पोस्ट ब्रह्मपुत्र की शक्तिशाली धारा के कारण अर्ध-जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था।

इस 17 फुट ऊंचे गुंबद पर शिव मूर्ति का निर्माण शाइनिंग ग्रीन आसियान वेलफेयर फाउंडेशन की पहल पर आठ लाख रुपये की लागत से किया गया है। फाउंडेशन के प्रमुख ने कहा कि निर्माण कार्यक्रम ने पहले ही पूरी लागत का भुगतान कर दिया है, लेकिन बिश्वनाथ निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रमोद बरठाकुर ने विधायक निधि के माध्यम से तीन लाख रुपये आवंटित करने का वादा किया है।

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल से खरीदी गई इस शिव प्रतिमा को मांगलिक नियमों के साथ गुंबद में स्थापित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर