कोकीन व एमडी ड्रग्स के साथ एक नाईजीरियन दबोचा गया

मुंबई ,12 अप्रैल (हि.स.)। पालघर जिले की तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके से एक 44 वर्षीय नाईजीरियन के पास से लाखों रुपये के कोकीन व एम.डी.ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है। जिसकी कुल कीमत 57 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की,इस दौरान एक 44 वर्षीय नाईजीरियन शख्स को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि,छानबीन के दरम्यान नाईजीरियन शख्स के पास से 133 ग्राम वजन कोकीन (कीमत - 13,30,000 रुपये ) और 442 ग्राम वजन एम.डी. (मेफेड्रॉन) ड्रग्स (कीमत -44,20,000 रुपये ) बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि,उक्त नाईजीरियन के पास से कुल 557 ग्राम वजन (कोकीन- एम.डी. ड्रग्स ) जिसकी कुल कीमत-57,50,000 रुपये का अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया है।पुलिस ने कहा कि,अवैध कोकीन व एम.डी उसके पास से बिक्री के लिए पाई गई है। फिलहाल,तुलिंज थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी (पांडुरंग विठ्ठल सगले) की शिकायत पर तुलिंज पुलिस स्टेशन ने नाईजीरियन (इझे फ्रान्सिस आना) के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की तहकीकात में जुट गयी है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर