जनरल ऑब्जर्वर ने यातायात संचालन में बाधा डालने पर लिया संज्ञान, एफआईआर दर्ज

कठुआ 13 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य पर्यवेक्षक 04-उधमपुर संसदीय क्षेत्र धीरज कुमार के निर्देश पर पीएमजीएसवाई के तहत बनाई जा रही जुथाना से सोफेन रोड पर यातायात संचालन में बाधा डालने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन राजबाग कठुआ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मामला तब सामने आया जब सामान्य पर्यवेक्षक जिला कठुआ के दूर-दराज के इलाकों में स्थित मतदान केंद्र का दौरा कर रहे थे। सोफेन में मतदान केंद्र से कुछ किलोमीटर पहले सड़क पर एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। जनरल ऑब्जर्वर ने मौके पर ही साथ आए अधिकारी अखिल सदोत्रा, (एआरओ 66-जसरोटा एसी) को शामिल व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। मामले की सूचना एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग को दी गई और इस संबंध में आईपीसी की धारा 341 और 431 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर