भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई समन्वय बैठक

-रात्रि चौकसी और सघन जांच पर बनी सहमति

पूर्वी चंपारण,13 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिले कुंडवा चैनपुर थाना परिसर में सीमा सुरक्षा को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक शनिवार को हुई। जहां दोनों देश के अधिकारियों के बीच रात्रि चौकसी व सघन जांच चलाने के लेकर सहमति बनी। ताकि मादक द्रव्य और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ ही असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि भारत में हो रहे चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। लिहाजा पड़ोसी देश नेपाल भी हमें सहयोग करे। दोनों तरफ रात्रि चौकसी और सघन जांच हो। बैठक एसएसबी के अजीत कुमार ढाका इंस्पेक्टर विजय कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, घोड़ासहन थानाध्यक्ष शंभु मांझी, झरोखर थानाध्यक्ष शिवनाथ मांझी व वही नेपाल की ओर से मुकेश्वर पंजियार, हरेंद्र कुमार अनिल पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर