लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीमाओं पर पुलिस सतर्क

पूर्णिया,13 अप्रैल (हि.स. )। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन यहां लगातार चाौकसी बरत रहा है । यह प्रखंड कटिहार, भागलपुर एवं मधेपुरा जिलों की सीमा को सीधा जोडता है । यहां की एस एच 65 कटिहार जिला की सीमा को जोड़ती है । इसी के तहत एस एच 65 कटिहार जिला की सीमा टीकापट्टी में प्रशासन द्वारा कडी चाौकसी बरती जा रही है ।

पुलिस द्वारा हर आने-जानेवाले लोगों की गंभीरता से जांच की जा रही है । बाइक, कार सहित अन्य वाहनों की जांच मुस्तैदी से करते देखा गया । खासकर डिक्की में कहीं कोई अवैध हथियार या फिर अन्य कोई अवैध वस्तु तो नहीं ले जाया जा रहा है, इसे गंभीरता से देखा जा रहा है । साथ ही उनके नाम, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर सभी वजाप्ता रजिस्टर में नोट किये जा रहे हैं ।

मौके पर जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि यहां 24 घंटे जांच की जा रही है, ताकि कोई असामाजिक तत्व सीमा में आ-जा ना सके । ऐसे यह अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी आवश्यक है इसलिए पूर्णिया जिले के लोकसभा क्षेत्र के हर सीमा पर यह जांच अभियान चल रही है।यह अभियान लगातार यहां लोकसभा चुनाव होने तक चलता रहेगा।

/चंदा

   

सम्बंधित खबर