गोरू बिहूः पारंपरिक अंडे की लड़ाई में गौरव गोगोई ने लिया हिस्सा

शिवसागर (असम), 13 अप्रैल (हि.स.)। चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार गौरव गोगोई ने आज गोरू बिहू के दिन माहमारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पारंपरिक अंडा लड़ाई में हिस्सा लिया।

महमारा निर्वाचन क्षेत्र के अवार्डमारा तिनाली में विपक्षी एकता मंच की ओर से गोरू बिहू के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पारंपरिक अंडे की लड़ाई का आयोजन किया गया था। गौरव गोगोई को तकनीक नहीं आती थी इसलिए वह पहले हार गए। गौरव गोगोई ने आज जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत माहमरा विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार रैलियों में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/निर्मलेंदु/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर