विद्यालय संचालन के लिए बाल संसद का गठन

शपथ लेते बाल सांसद

भागलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में नए सत्र 2024-25 हेतु बाल संसद के गठन कर शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। बाल संसद के प्रधानमंत्री के पद ज्योति कुमारी तथा उप प्रधानमंत्री पियूष कुमार निर्वाचित हुए। इनके साथ अन्य छह विभाग में मंत्री तथा उप मंत्री निर्वाचित हुए। यह पूरी प्रक्रिया शिक्षक अभिनाश सरोज एवं बिन्दु कुमारी के देखरेख में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सभी निर्वाचित मंत्री को शुभकामना देते हुए कहा कि आशा करते हैं कि जिस प्रकार विद्यालय के पूर्व बाल संसद ने सक्रिय रूप से विद्यालय संचालन करने में सहयोग किया है। आप सभी भी करेंगे क्योंकि बाल संसद विद्यालय की रीढ़ होते हैं। जहां विद्यालय में बाल संसद सक्रिय होते हैं। वह विद्यालय जागृत होती है। बाल संसद के साथ ही विद्यालय में मीन मंच, युथ, ईको तथा विज्ञान क्लब का भी गठन किया गया। इस अवसर शिक्षक अंजुम रागीब अहसन, प्रतिमा मिश्रा राहुल कुमार सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर