साइटोपेनियास और साइटोसिस में प्लेटलेट्स की संख्या औसत से कम

प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। एक चिकित्सीय स्थिति है, जिसमें रोगी के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या औसत से कम हो जाती है। प्लेटलेट्स वह रक्त कोशिकाएं हैं जो एक साथ चिपककर और चोट वाली जगह को बंद करके रक्त का थक्का जमने में मदद करती हैं, जिससे रक्तस्राव रुक जाता है।

यह बातें सहायक प्रोफेसर हेमेटोलॉजी विभाग यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज के डॉ फहीमा हसन ने साइटोपेनियास और साइटोसिस विषय पर रविवार को लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के मरीजों में आसान या अत्यधिक रक्तस्राव, मूत्र या मल में रक्त, अत्यधिक थकान और घाव वाली जगह से लंबे समय तक रक्तस्राव दिखाई देता है। जिनके कारण प्लेटलेट विनाश बढ़ जाता है, प्लेटलेट उत्पादन कम हो जाता है, प्लेटलेट्स का फंसना बढ़ जाता है या रक्त पतला हो जाता है।

उन्होंने बताया कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया का उपचार स्थिति की गम्भीरता पर निर्भर करता है। आमतौर पर, कम प्लेटलेट काउंट के हल्के मामलों का निदान नहीं हो पाता है और किसी विशिष्ट उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे मामलों में, आपका डॉक्टर इलाज रोक सकता है और बस कुछ समय के लिए आपकी निगरानी कर सकता है। स्प्लेनेक्टोमी या प्लीहा को हटाना आमतौर पर उपचार की अंतिम पंक्ति है और इसकी सलाह तब दी जाती है जब दवाएं कम प्लेटलेट काउंट का प्रभावी ढंग से इलाज करने में विफल हो जाती हैं। गम्भीर मामलों में घावों से अत्यधिक और अनियंत्रित रक्तस्राव हो सकता है। इन रोगियों को तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है। क्योंकि लगातार रक्तस्राव के परिणामस्वरूप रक्तस्रावी झटका या हाइपोवोलेमिक झटका हो सकता है जो इलाज न किए जाने पर घातक साबित हो सकता है।

इस अवसर पर एएमए अध्यक्ष डॉ कमल सिंह ने वक्ता को स्मृति चिंन्ह एवं चेयरपर्सन डॉ जीएस सिन्हा, डॉ अर्चना जैन, डॉ वर्षा कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संयुक्त वित सचिव डॉ अभिनव अग्रवाल ने संगोष्ठी का संचालन तथा एएमए सचिव डॉ आशुतोष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संगोष्ठी में डॉ शार्दूल सिंह, डॉ सुबोध जैन, डॉ आरंकेएस चौहान, डॉ सुजीत सिंह, डॉ युगान्तर पाण्डेय, डॉ राजेश मौर्या, डॉ रिकू चोगंदार, डॉ मो. यूनुस, डॉ सपन श्रीवास्तव, डॉ अनूप चौहान, डॉ अभिषेक सचदेवा, डॉ संजीव यादव, डॉ उत्सव सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

   

सम्बंधित खबर