लोकसभा चुनाव : राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर

जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय मुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए नकदी सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती की जा रही है। प्रदेश की अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में की गई जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर है।

गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई संदिग्ध वस्तुओं की कीमत 712 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान कुल 51.42 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई थी। इस बार यह आंकड़ा प्रथम चरण के मतदान से पूर्व ही 700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। राजस्थान में जब्ती के मामले में 1,390 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में आचार संहिता की अवधि के दौरान 6.81 करोड़ रुपये की नकदी, 13.92 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, 7.8 करोड़ रुपये की सोना-चांदी सहित अन्य कीमती धातु, 15.57 करोड़ रुपये की ड्रग्स और 7.32 करोड़ रुपये कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई थीं। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आचार संहिता लागू होने से अब तक 35.84 करोड़ रुपये नकद, 35.34 करोड़ रुपये की शराब, 41.34 करोड़ रुपये की कीमती धातु, 74.82 करोड़ रुपये की ड्रग्स एवं 525.43 करोड़ रुपये कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई हैं।

गुप्ता ने बताया कि 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 812.77 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है। इसमें 36.79 करोड़ रुपये नकद, 41.71 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, 121.79 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स, 49.21 करोड़ रुपये के सोना-चांदी सहित अन्य कीमती धातु, 563 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं शामिल हैं। प्रदेश के 20 जिलों में 20-20 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का सीजर किया गया है।

देश में 4,658 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लोकसभा आम चुनाव के 75 साल के इतिहास में इस बार देश में सर्वाधिक जब्ती की गई है। एक मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की जा रही है। अब तक कुल 4,658.16 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई है। इसमें 395.39 करोड़ रुपये नकद, 489.31 करोड़ रुपये की शराब, 2068.85 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 562.10 करोड़ रुपये कीमती धातु, 1,142.49 करोड़ रुपये की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

   

सम्बंधित खबर