गोरखनाथ मन्दिर में नवरात्रि पूजा व कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री

गोरखपुर,15 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम यहां गोरखनाथ मंदिर में तीन दिनों तक नवरात्रि पूजन में लीन रहेंगे। आज सोमवार को सीएम सप्तमी पूजन तो कल मंगलवार को महाअष्टमी का पूजन करेंगे। इसके बाद बुधवार को रामनवमी के दिन कन्या पूजन करेंगे।

इस दौरान सीएम गोरखनाथ मंदिर में हर साल की तरह कुंवारी कन्याओं के पाव पाखरेंगे, साथ ही उन्हें अपने हाथों से भोजन भी करायेंगे। इसे लेकर गोरखनाथ मंदिर में तैयारियां शुरु हो गई हैं।

गुरु गोरक्षनाथ का किए दर्शन-पूजन

सीएम योगी सोमवार दोपहर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद अपने गुरु ब्राम्हलीन महंत अवैधनाथ की समाधी पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने निजी कामों में व्यस्त हो गए।

यहीं से चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी

तीन दिनों के गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी लोकसभा चुनाव प्रचार में भी लगे रहेंगे। वे गोरखनाथ मंदिर में चलने वाले पूजन के साथ ही यहीं से देश भर भर में आयोजित चुनावी जनसभाओं में जाकर चुनाव प्रचार भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रिन्स पाण्डेय/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर