शिवसेना का अमरनाथ यात्रा पंजीकरण को नि:शुल्क करनें की मांग, प्रदर्शन

जम्मू। स्टेट समाचार

शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने श्री अमरनाथ यात्रा पर पंजीकरण शुरू होने तथा यात्रा तिथियों की घोषणा का स्वागत किया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से  पंजीकरण के नाम पर वसूली की प्रथा जारी रखने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए इसे पूर्ण नि:शुल्क बनाने की मांग की है। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में जम्मू के प्रैस क्लब में एकत्रित शिव सैनिकों ने ‘श्री अमरनाथ यात्रा पंजीकरण नि:शुल्क हो’, ‘धार्मिक यात्राओं से वसूली जजिया कर’ लिखे प्लेकार्ड पकड़ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश पार्टी  ने कहा कि वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रियों से पंजीकरण वसूली को लेकर श्राइन बोर्ड का अडिय़ल रवैया निंदनीय है। उन्होंने कहा कि 2023 में भी पंजीकरण को नि:शुल्क बनाने को लेकर उन्होंने एक लम्बी लड़ाई लड़ी थी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कुछ राहत देते हुए 2024 में आनलाईन पंजीकरण को 200 रूपये से घटाकर 150 रूपये कर दिया है मगर उनकी मांग इसे पूर्ण नि:शुल्क बनाना है। साहनी ने कहा कि धार्मिक यात्राओं से पंजीकरण मुगलिया शासनकाल के जजिया कर की यादें ताजा करता है। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड यात्रा पर आने वाले श्रद्धालूओं से बसों, टैंटों, समान रखने के लिए लाकर्स का किराया वसूल करता है । वहीं जम्मू-कश्मीर में साल के 365 दिन चलने वाली विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा का पंजीकरण पूर्ण नि:शुल्क है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को भी साल में मात्र 50-60 दिन जारी रहने वाली श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पंजीकरण वसूली की जि़द छोडऩी होगी। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के लिए तय औपचारिकताओं को पूरा करने में पहले ही श्रद्धालुओं की जेबें ढीली हो जाती है। साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन) से इस पंजीकरण वसूली को तत्काल प्रभाव से नि:शुल्क बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में इसे रोल बैक नहीं किया गया तो वह अपने खून से लिखा एक ज्ञापन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को सोंपेगे।

   

सम्बंधित खबर