ओडिशा से कोलकाता आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर ममता ने जताया दुख

कोलकाता, 16 अप्रैल (हि.स.)। ओडिशा से कोलकाता आ रही है बस के खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख बताया है। उन्होंने कहा है कि राज्य प्रशासन इस मामले में राहत और बचाव में मदद कर रहा है। ममता ने मंगलवार को लिखा है, कल रात ओडिशा के जाजपुर जिले में एक दुखद बस दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत और घायल होने के बारे में जानकर दुख हुआ। पश्चिम बंगाल प्रशासन शुरू से ही बचाव और सहायता मोड पर है। बस हमारे राज्य के लिए आ रही थी और मृतकों और घायलों में से कुछ हमारे बंगाल के हैं। पश्चिम बंगाल बचाव सहायता के लिए अधिकारियों, सामग्रियों, एम्बुलेंस आदि को ओडिशा में साइट पर भेज रहा है। बचाए गए यात्रियों को वापस लाने के लिए वाहन भेजे गए हैं। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में बेड आरक्षित कर दिये गये हैं। मृतकों के परिजनों और घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। राज्य प्रशासन, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर जिले के अधिकारी राहत सहायता में पूरी तरह से शामिल हैं। पूर्व मेदिनीपुर के मेरे प्रभावित भाइयों और बहनों के प्रति एकजुटता जता रही हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर