आजाद नहीं लड़ेंगे चुनाव, मो. सलीम को उतारा मैदान में

जम्मू/स्टेट समाचार 

कई दिनों से गुलाम नबी आज़ाद की अनंतनाग-राजोरी संसदीय सीट से चुनाव लडऩे की बातें चल रही थी। ऐसे में बुधवार को पार्टी के सूत्रों ने बताया कि आजाद चुनाव नहीं लडऩे वाले हैं बल्कि पार्टी ने अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट से मोहम्मद सलीम पर्रे को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में से एक अनंतनाग-राजोरी सीट से गुलाम नबी आजाद के चुनाव लडऩे की तैयारी थी। यह घोषणा डीपीएपी के कोषाध्यक्ष ताज मोहिउद्दीन ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की थी। अन्य रीजनल पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन  भाजपा ने अभी तक अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पहड़ी स्पीकिंग जनता को भाजपा ने एसटी स्टेटस देकर इस सीट पर अपना वोट बनाने की कोशिश है वहीँ बताया जा रहा है की गुज्जर बकरवाल लोग इस फैसले पर भाजपा का कड़ा विरोध कर रहे हैं। ऐसे में देखने को मिल सकता है की रीजनल पार्टियां मुस्लिम वोट तोड़ सकती हैं जबकि पहाड़ी वोट भाजपा को मिलने की सम्भावना जताई जा रही है।

   

सम्बंधित खबर