नशीली दवा की तस्करी में पांच गिरफ्तार

ndps

शिमला, 16 जून (हि.स.)। अपर शिमला के चौपाल कस्बे में पुलिस ने शनिवार आधी रात को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से नशीली व प्रतिबंधित दवा केडीज़रेक्स की 38 बोतलें बरामद की हैं।

पुलिस ने एक सूचना पर शनिवार आधी रात को चौपाल कस्बे में एक मकान में दबिश देकर आरोपितों को धर दबोचा। यह आरोपित किराए के मकान पर रह कर नशीली दवाओं की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने यहां से नेरवा निवासी 25 वर्षीय चिराग और 25 वर्षीय निशांत, चौपाल निवासी 31 वर्षीय राकेश, 34 वर्षीय गुलशन और कुपवी निवासी 25 वर्षीय पवन को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ चौपाल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ली है। डीएसपी ने अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रति सतर्क रहने और उन पर नजर रखने का आह्वान किया है, क्योंकि छात्र और युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं, अपराध कर रहे हैं तथा अन्य असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

   

सम्बंधित खबर