जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन के सभी कोषांग कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की

सहरसा-बैठक

सहरसा,19 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 निमित्त गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा अब तक किये गये कार्यों की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई ।

छः घंटे तक चले मैराथन बैठक के दौरान कार्मिक कोषांग, सामान्य प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम वीवीपैट एवं वज्रगृह कोषांग, सामग्री कोषांग,वाहन कोषांग, स्वीप,पीडब्लूडी एस कोषांग,विधि व्यवस्था कोषांग,अर्धसैनिक बल कोषांग,आर्दश आचार संहिता कोषांग,प्रेक्षक कोषांग एवं आवासन कोषांग,निर्वाचन व्यय कोषांग,सिंगल विण्डो सिस्टम, कार्मिक कल्याण कोषांग,मीडिया कोषांग,एमसीएमसी कोषांग आदि द्वारा किये गये कार्यों की बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई।

कार्मिक कोषांग समीक्षा क्रम में मतदान दलों के लिए रूट चार्ट तैयारी की अद्यतन स्थिति,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी हेतु मतदान केन्द्रों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किये जाने के संबंध में सभी आवश्यक प्रक्रिया के अनुपालन के संबंध में पूर्व तैयारी की स्थिति, थाना सुरक्षित,सेक्टर,जोनल, नियंत्रण कक्ष आदि के लिए सुयोग्य श्रेणी के प्रभारी पदाधिकारी,दण्डाधिकारी एंव कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति,माइक्रो आब्जर्वर के प्रतिनियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर