नवादा के वारसलीगंज में 12 साइबर ठग गिरफ्तार, गोरखधंधा जारी

नवादा, 4 जनवरी(हि .स.)। नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर गांव में गुरुवार को छापेमारी कर पुलिस ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है । गुरुवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से मोबाइल तथा ठगी के कई दस्तावेज की बरामद हुए हैं ।तकरीबन एक दशक से साइबर अपराध के धंधे में जिस रफ्तार से क्षेत्र के लोग,जिसमें खासकर युवा लगातार जुड़ रहा है।

वारिसलीगंज क्षेत्र के लिए यह चिंता का विषय है। हालांकि अबतक सैकड़ों साइबर ठगों की गिरफ्तारी व पुलिसिया कारवाई हो चुकी है। बावजूद इलाके के विभिन्न गांवों में ठगी का मामला जोरों पर है। इसी कड़ी में गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोरहीपुर गांव के छिलका के समीप बगीचा से पुलिस ने बारह युवकों को ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर